ग्राम पंचायत रामटोरिया बड़महरा जनपद पंचायत की सरपंच बबली आदिवासी और उनके पति सुनील आदिवासी को लोकायुक्त सागर की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त ने रामटौरिया सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील आदिवासी को सह आरोपी बनाया है।
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता के दादा महेंद्र प्रताप लोधी के नाम पर कपिलधारा कुआं 2 लाख 87 हजार रुपए में स्वीकृत हुआ था।
महिला सरपंच बबली सुनील आदिवासी से अपने बकाया बिल का 10 प्रतिशत मांग रही थी। शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त टीम ने उन्हें 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम महिला सरपंच बबली के पति सुनील आदिवासी ने ली। लोकायुक्त टीम ने जब सुनील आदिवासी के हाथ धुलाए तो वे लाल हो गए। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि रामटौरिया सरपंच बबली आदिवासी और उनके पति सुनील आदिवासी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम उसके घर पर ली थी, इसी दौरान लोकायुक्त ने छापा मारकर उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त सागर निरीक्षक रोशनी जैन, पीएस बेन एवं लोकायुक्त अमला मौके पर मौजूद था।