MP में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी का भी कांग्रेस से मोहभंग..!!

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस को लगातार झटके दे रही है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं के फेरबदल का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी सोमवार 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

अरुणोदय चौबे सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में खुरई सीट से प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने खुरई में रक्षा राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया था।

अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी के पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अरुणोदय चौबे एक मजबूत और शक्तिशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं और शिवदयाल बागरी अनुसूचित जाति के बड़े नेता हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज अरुणोदय जी के साथ एक नया अरुणोदय हुआ है। हमारी सागर प्रत्याशी लता वानखेड़े जी की शानदार जीत होगी। अलीराजपुर के कमरू भाई गौशाला चलाते हैं, आप भी ग्वाला हैं और मैं भी ग्वाला हूं।

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे एवं शिवदयाल बागरी तथा जिला उपाध्यक्ष कमरुद्दीन समेत अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।