Bhopal Crime News: भोपाल में दो दिन से लापता पांच साल की बच्ची का शव मिला है, करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम तलाश में जुटी थी। बच्ची मंगलवार दोपहर को वाजपेई नगर की मल्टी में अपने घर के पास से खेलते समय लापता हो गई थी। स्थानीय थाने के अलावा आसपास के थाने की पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। बिल्डिंग के पास एक बंद घर में एक लड़की की लाश मिली। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। बच्ची की तलाश में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। आसपास के हर घर की जांच की गई, बच्ची की तलाश में ड्रोन की भी मदद ली गई।
पुराने शहर के शाहजहांनाबाद इलाके के वाजपेई नगर मल्टी में मंगलवार दोपहर 12 बजे अपने घर के सामने से रहस्यमय तरीके से लापता हुई पांच साल की सृष्टि भालसे का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया। लड़की की तलाश में पूरी पुलिस फोर्स के करीब 100 लोगों की टीम ने वाजपेयी नगर का चप्पा-चप्पा छान मारा। उधर, बच्ची की मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोग सड़क पर उतर आये और हंगामा करने लगे। बच्ची के माता-पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वाजपेई नगर में रहने वाले सुभाष भालसे की बेटी सृष्टि दोपहर 12 बजे अपने घर के पास से लापता हो गई। आसपास तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चलने पर दोपहर 2.30 बजे शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तुरंत पुलिस टीम गठित कर लड़की की तलाश के लिए मौके पर भेजा गया। आसपास के थाने की पुलिस भी शामिल थी।
बुधवार को पूरी पुलिस टीम ने लड़की के लापता होने से पहले और बाद में इलाके में पहुंची गाड़ियों के नंबरों के आधार पर उनके मालिकों से गहनता से पूछताछ की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।