MP News: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस ले ली हैं और डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया है। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी विवेक शर्मा को परिवहन विभाग का नया आयुक्त बनाया गया। डीपी गुप्ता को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आरटीओ के पूर्व सिपाही धनकुबेर सौरभ शर्मा के यहां छापेमारी से परिवहन विभाग की किरकिरी हुई। सौरभ शर्मा की बनाई अकूत दौलत, भोपाल के मेंडोरी में मिले 11 करोड़ कैश, 52 किलो सोना-चांदी भी मिला। इस मामले में लोकायुक्त, इनकम टैक्स और ईडी ने सौरभ और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि, सौरभ शर्मा जांच एजेंसियों की पहुंच से दूर है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया।
सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई और छापे में मिली संपत्तियों के बाद मध्य प्रदेश परिवहन विभाग पर कई आरोप लगे और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। इन सबके बीच परिवहन आयुक्त को हटाया जाना चर्चा का विषय बनता जा रहा है।