भोपाल: असम से पहले चरण में 20 जंगली भैंसे मप्र के कान्हा टाइगर रिजर्व लाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। मप्र की वन्यप्राणी शाखा के प्रमुख शुभरंजन सेन ने बताया कि इस संबंध में असम के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हो गई है तथा मप्र से वन विभाग का एक दल वहां भेजा जा रहा है।
असम से एक सींग वाले गेंडे का जोड़ा को लाने के लिये अभी तैयारी शुरु नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों असम के सीएम हेमंता बिसवा सरमा को पत्र लिखकर इन जंगली भैंसों और गेंडे का जोड़ा मप्र को देने का आग्रह किया था और बदले में उन्हें बाघ या तेंदुआ देने का ऑफर दिया था।
डॉ. नवीन आनंद जोशी