CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, पंडरिया से भावना बोहरा को मिला टिकट


स्टोरी हाइलाइट्स

CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्‍ट में केवल पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को चुनावी मैदान में उतारा है..!!

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है. इसमें पंडरिया सीट से भावना बोहरा को मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी ने इससे पहले पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इसके बाद दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था. अब एक और प्रत्याशी के ऐलान के बाद बीजेपी ने अब तक 86 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

हालांकि, अभी भी 4 उम्मीदवारों के नाम का घोषणा करना बाकी हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी.