भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है। इसके चलते वह एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.92 अरब डॉलर या करीब 24, 268 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
मालिक बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ ताजा बढ़ोतरी के बाद 63.8 अरब डॉलर हो गई है। बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी की शेयर बाजार में लिस्ट 10 कंपनियों के स्टॉक्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और ये हरे निशान पर बंद हुए थे। शेयरों में आई तेजी के चलते अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 11 लाख करोड़ के पार पहुंच गया।