त्योहारों में सोने-चांदी की बीच मांग बढ़ेगी। इसके चलते दिवाली तक सोना 62,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 78-80 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। 2023 के अंत तक सोना 65,000 रुपए का और चांदी 90,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है। वहीं गोल्ड इटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में बीते महीने यानी अगस्त में 1,028 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
ये गोल्ड इटीएफ में 16 महीनों का रिकॉर्ड निवेश है। इससे पहले अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें 1,100 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इस साल अमेरिका में ब्याज दरें लगातार बढ़ने से रिस्क बढ़ने के चलते गोल्ड इटीएफ में निवेश बड़ा है।
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के मुताबिक, गोल्ड इटीएफ में 2023 में अब तक 73.40 फीसदी निवेश सिर्फ अगस्त में आया। इस साल में अगस्त तक इसमें कुल 1,400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जुलाई में गोल्ड इटीएफ में 456 करोड़ रुपए आए थे। अप्रैल- -जून में इस श्रेणी में 298 करोड़ का ही निवेश हुआ था। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों में गोल्ड इटीएफ में बिकवाली देखने को मिली थी।
जनवरी-मार्च 2023 में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपए, अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 320 करोड़ रुपए और जुलाई-सितंबर 2022 165 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। अप्रैल 2022 के बाद इस साल अगस्त में गोल्डइटीएफ में सबसे अधिक मासिक निवेश हुआ।
गोल्ड इटीएफ एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। यह गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी देता है। गोल्ड इटीएफ की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह इटीएफ पर हो सकती है।