मारुति ने साल में तीसरी बार बढ़ाए दाम, जानिए कब से लागू होंगे नए रेट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का प्लान बना रही है..!

मारुति सुजुकी ने अपने लाइन-अप में शामिल सभी गाड़ियों के प्राइस बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए महंगाई और रेग्यूलेटरी रिक्रूटमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को जिम्मेदार बताया है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी - 2024 से लागू हो जाएंगी।

मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी के स्केल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारी दी है कि कीमतें मॉडल के अनुसार अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कार कंपनी ने कहा कि वह इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का प्लान बना रही है। मारुति ने कहा, कंपनी लागत कम करने और प्राइस इंक्रीज को पार्शियली ऑफसेट करने के लिए अधिकतम प्रयास करती है।

कंपनी ने इससे पहले 1 अप्रैल को सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा किया था। वहीं, 16 जनवरी, 2023 को सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.1 फीसदी का इजाफा किया था। तब भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं। अक्टूबर में अब तक की सबसे ज्यादा सेल, 1.99 लाख गाड़यां बेचीं मारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में अभी तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। मारुति ने कुल 1.99 लाख वाहनों की बिक्री की। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 1.67 लाख से बढ़कर 1.99 लाख यूनिट हो गई है। गाड़ियों की बिक्री में 18.9 फीसदी का इजाफा हुआ।