ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को फेस्टिव सीजन ने दिया दम, जानिए ओवरऑल ग्रोथ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

फेस्टिव सीजन के 42 दिन में 37.93 लाख गाड़ियां बिकीं..!

देश की लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने नवंबर के सेल्स आंकड़े जारी किए हैं। इस साल नवंबर में टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो की टोटल सेल सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ी है। वहीं मारुति सुजुकी ने भी 1.64 लाख कारें बेची हैं। पिछले साल के मुकाबले यह ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने इस दौरान 74, 172 गाड़ियां बेची हैं। 

हालांकि, पिछले साल के नवंबर के मुकाबले इसमें करीब 2 फीसदी की कमी हुई है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ओवरऑल ग्रोथ की बात करें तो टू-व्हीलर के होलसेल सेगमेंट के सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। वहीं मीडियम और हैवी कॉमर्शियल व्हीकल की बात करें तो इसमें पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी तक की ग्रोथ आ सकती है। 

फेस्टिव सीजन के 42 दिन में 37.93 लाख गाड़ियां बिकीं। पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा सेल हुई, सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स बिके हैं। इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में गाड़यों की बिक्री में जबरदस्त उछल देखने को मिला है। 42 दिन का फेस्टिव सीजन, जो नवरात्रि के पहले दिन से लेकर धनतेरस के 15 दिन बाद तक चला, इस दौरान देश में टोटल 37.93 लाख गाड़ियां बिकी हैं। 

जनवरी 2024 से महंगी होंगी मारुति, ऑडी और टाटा का गाड़ियां इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कंपनियों ने लिया फैसला, मारुति ने तीसरी बार दाम बढ़ाए थे। साल के आखिर में लगभग सभी कार कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती हैं। मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स और ऑडी ने भी अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था।