भोपाल। सीबीआई भोपाल ने केंद्र सरकार के ईपीएफओ कार्यालय ग्वालियर के सोशल सिक्युरिटीज असिस्टेंट संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है।
इसकी शिकायत गुडिय़ा शर्मा नामक महिला ने की थी जिसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पति स्वर्गीय बुध्द विलास शर्मा जोकि ग्वालियर की जमना आटो कंपनी में लक्ष्य सिक्युरिटीज की तरफ से गार्ड के रुप में नियुक्त थे तथा उनकी 14 दिसम्बर 2022 को मृत्यु होने पर उसने ईपीएफओ ग्वालियर में लगातर सम्पर्क कर पीएफ एवं पेंशन के लिये सम्पर्क साधा।
ईपीएफओ कार्यालय में पदस्थ संजय शर्मा ने 45 हजार रुपये दिलवाये और पेंशन चालू करने के लिये 25 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की और इसके लिये फोन भी लगाये तथा कहा कि ईपीएफओ के बड़े अधिकारियों से पेंशन का कार्य करवा दूंगा। वह रिश्वत की यह राशि नहीं देना चाहती है।