कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बड़ी चूक सामने आई है। यह चूक भारतीय महिला हॉकी टीम पर भारी पड़ गई। इस चूक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार की वजह माना जा रहा है।
गोल्ड मैडल के स्थान के लिए यह मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुआ था। इसके बाद मैच के नतीजे के लिए शूट आउट खेला गया। शूट आउट में ही यह बड़ी चूक सामने आई जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतान पड़ा।
दरअसल शूट आउट में भारत ने पहला गोल सेव कर लिया था, गोलकीपर सविता ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को निर्धारित समय में गोल नहीं करने दिया लेकिन फिर पता चला कि 'क्लॉक शुरू ही नहीं हुई थी' और ऑस्ट्रेलिया को एक और मौका दे दिया गया।
इस तरह भारत के अच्छी शुरुआत पर खराब अंपायरिंग ने पानी फेर दिया। इसके बाद मिले मौके को ऑस्ट्रेलिया ने भुना लिया और भारतीय टीम पिछड़ती चली गई। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खराब अंपायरिंग पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की-
Penalty miss hua Australia se and the Umpire says, Sorry Clock start nahi hua. Such biasedness used to happen in cricket as well earlier till we became a superpower, Hockey mein bhi hum jald banenge and all clocks will start on time. Proud of our girls 🇮🇳pic.twitter.com/mqxJfX0RDq
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2022
सोशल मीडिया पर भी भारतीय टीम के साथ हुई इस चूक की जमकर आलोचना हो रही है-
Between 3 biased split decisions in Boxing, Sreeshankar's 4th attempt and now this "clock didn't start", we have seen it all! Can't expect a fair competition from these colonizers.
— ravi raj yadav (@ravirajyadav0) August 6, 2022
Pure cheating.#CommonwealthGames22 #CWG2022India #Cheer4India #Hockey #CommonwealthGames pic.twitter.com/6xEAYbewLX
Allowing another stroke just coz the clock didn't start has to be the most ridiculous excuse to give another chance after a failed attempt. Technology has improved so much & surely there'd have been many clocks to time it? Changed the entire momentum India had!#INDvAUS #Hockey
— Aishu 😷 (@imaishu_) August 6, 2022
Total rubbish in the women's hockey semi final. Australia missed their first one but allowed a retake because someone didn't start the clock. Incompetence.
— Nikhil Mehra (@TweetinderKaul) August 5, 2022
शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच प्रयास मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला रिटेक मिलने के बाद शुरुआती तीनों गोल दागे, जबकि भारतीय टीम की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका। अब भारतीय टीम को कांस्य पदक के लिए खेलना होगा।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाफ टाइम तक भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौता गोल रेबेका ग्रेनर ने 10वें मिनट में किया। भारतीय टीम ने पहला गोल इसके बाद चौथे क्वार्टर में दागा। भारत के लिए गोल वंदना कटारिया ने किया। इसके साथ ही मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आया और अंत तक यही स्कोर लाइन यही रही।