देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में एक बार फिर अव्वल बनेगा। ऐसा होता है तो इंदौर लगातार 7वीं बार स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन बनने वाला शहर होगा। गुरुवार को दिल्ली में अधिकृत घोषणा के साथ इस पर मुहर लगेगी।
11 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर नगर निगम की 85 सदस्यीय टीम दिल्ली पहुँच चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अहमदाबाद से दिल्ली पहुँच रहे हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करीब एक हफ्ते पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। हालांकि सूरत इस बार भी बिल्कुल बराबरी के मुकाबले में है। यह चर्चा भी है कि दोनों शहरों को संयुक्त से रूप से यह खिताब मिल सकता है।
बुधवार शाम को हुई रिहर्सल में भी अंकों का खुलासा नहीं किया गया। इस बार नौ हजार अंकों के हिसाब से रैंकिंग की गई है, जिसमें ट्यूलिप इंटर्नशिप, 3 आर, एक्यूआई, सफाई मित्र सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के अंक बढ़ाए गए हैं।