CM मोहन का लाड़ली बहनों को आश्वासन, 4 तारीख को खाते में आएँगे 1250 रुपए


Image Credit : X

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार 2 मई को चुनाव प्रचार करने के लिए आगर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मोहन ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लाड़ली बहनों को खुशखबरी दी। सीएम मोहन ने लाड़ली बहनों को दिया आश्वासन देते हुए कहा, कि 4 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे अंतरित किए जाएंगे।

इस मौके पर बोलते हुए सीएम ने कहा, लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई, बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार फंस गया तो एक दिन पहले ही लाड़ली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा हाय रे भाजपा कर रहे हैं। कह रहे हैं, कि यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।

आपको बता दें, कि सीएम बनने के बाद से मोहन सरकार अब तक 4 बार कर्जा ले चुकी है। गौरतलब है, कि सरकार की कर्जा लेने की लिमिट क्रास हो गई है। अब केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की शुद्ध उदार लेने की सीमा तय करेगी।

प्रदेश की मोहन सरकार को 3.5 लाख करोड़ रुपए का ऋण विरासत में मिला और नवंबर से मार्च तक नई सरकार ने 17,500 करोड़ का नया कर्ज लिया।

सरकार को लाड़ली बहना योजना और प्रदेश सरकार की ऐसी ही तमाम योजनाओं की राशि के भुगतान के लिए ही बार-बार कर्जा लेना पड़ रहा ऐसे में अब जब सरकार को कर्जा नहीं मिलता तो लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को भी लेकर संशय हो सकता है।