13 से 19 जुलाई तक दुबई, स्पेन की यात्रा कर निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे CM यादव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दुबई में सीएम निवेश को लेकर इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे..!!

सीएम डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे। दुबई में सीएम निवेश को लेकर इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जहां मध्य प्रदेश की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। 

सीएम दुबई में कार्यरत लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसे अंतरराष्ट्रीय रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे, जिनमें प्रदेश में लाजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस, रिटेल चेन और निवेश संबंधी अन्य सहयोग पर विचार किया जाएगा।

उद्योगपतियों को बताई जाएगी मप्र की खूबियां, निवेश के लिए किया जाएगा आमंत्रित..

सीएम दुबई के बाद 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलाजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे। 

बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से चर्चा की जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को और गति दी जा सके। सीएम की स्पेन यात्रा का बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हास्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा। इग्लैंड, जर्मनी और जापान की तरह दुबई और स्पेन में उद्योगपतियों को मप्र की खूबियां बताई जाएंगी और निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।

इंग्लैंड - जर्मनी से मिले 77,440 करोड़ के निवेश प्रस्ताव..

सीएम पिछले वर्ष 24 से 30 नवंबर 2024 को इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर गए थे। इंटरेक्टिव सेशन आन इन्वेंस्टमेंट आर्पोसुनिटीज इन मप्र पर इंटरेक्टिव सेशन हुआ था। जिसमें निवेशकों ने मध्य प्रदेश में 77, 440 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए थे। इसके अलावा सीएम 28 जनवरी से एक फरवरी तक जापान दौरे पर भी थे। यहां के निवेशकों ने मप्र में निवेश की इच्छा जताई थी। 

हेल्थ टेक्नोलाजी. आटोमोबाइल, यूनिवर्सिटी लिंकेज, इलेक्ट्रानिक्स और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में हुई सकारात्मक वातावरण की बदौलत अब विभिन्न परियोजनाओं के रूप में धरातल पर आने लगे हैं। प्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।