भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग में 41 जिलों की सीएम हेल्प लाईन में दर्ज कुल शिकायतें 398 हैं जबकि सीपी ग्राम पोर्टल पर 16 जिलों की कुल 33 शिकायतें दर्ज हैं जोकि 100 दिन से अधिक समय से निराकरण हेतु लंबित हैं। इनमें भू-अर्जन एवं पुनवार्स से संबंधित 196 तथा नहर से पानी न छोड़े जाने/बंद करवाने संबंधी 12 शिकायतें लंबित हैं।
प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने सभी मैदानी मुख्य अभियंताओं को इन सभी शिकायतों की जानकारी भेज कर कहा है कि इनका शीघ्र निराकरण किया जाये क्योंकि इसके लिये सीएम ने कहा है तथा आगामी 7 दिन बाद इन शिकायतों की समीक्षा की जायेगी।
प्रमुख अभियंता ने अपने निर्देश में बताया है कि सीएम हेल्प लाईन एवं सीपी ग्राम पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ग्रेच्युटी/पीएफ/एरियर न मिलने की 32, नहर के अंतिम छोर तक पानी न पहुंचने की 21, नहर के प्रवाह को प्रस्तावित दिशा से परिवर्तित कर जबरन रोकने संबंधी 21, बांध/नहर निर्माण में देरी/अनियमितता/गुणवत्ता में कमी संबंधी 43, नहर टूटने से संबंधित 19 शिकायतें लंबित हैं।