बैतूल में आदिवासी युवक के साथ मारपीट पर भड़की कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: एमपी के बैतूल में एक आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आदिवासी युवक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिवासी युवक के साथ बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट करते हुए कुछ लोग नज़र आ रहें हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर एमपी में सियासत गरमा गई है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना-

कांग्रेस इस वायरल वीडियो के ज़रिये बीजेपी पर निशाना साध रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स (पूर्व- ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान/सम्मान का झूठ बोला जा रहा था. दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक दिखाई दिये.

उन्होंने आगे लिखा कि सीएम डॉ. मोहन यादव जी प्रधानमंत्री जी तो चले गए! लेकिन, अब आप अपनी आंखों से बीजेपी के आदिवासी सम्मान का सच देखिए, जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए, तत्काल जांच करवाइए, कार्रवाई कीजिए.

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस धटना को लेकर कहा कि बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन पर है. इस तरह की घटनाएँ बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है. मैं मुख्यमंत्री जी से माँग करता हूँ कि तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए.

जानिए क्या हैं पूरा मामला-

बता दें कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब रविवार रात को कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा पीड़ित युवक को थाना लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल नेता चंचल सिंह राजपूत समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया और सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, बैतूल के गांधी वार्ड में रहने वाले आदिवासी समाज के युवक राज उइके शनिवार की देर रात अपने घर जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे पकड़कर कोठी बाजार में एक दुकान के सामने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. करीब 2 मिनट 42 सेकंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आदिवासी युवक के सिर और मुंह पर बेहरमी से मारा गया, इस दौरान उसके मुंह से खून भी निकलने लगा था. 

कुछ समय बाद तो युवक को चक्कर तक आने लगे, लेकिन आरोपी मारते ही जा रहे थे. साथ ही युवक को कई बार मुर्गा भी बनाया गया. वीडियो में मारपीट करता दिख रहा मुख्य आरोपी चंचल सिंह राजपूत बजरंग दल का पदाधिकारी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक डीजे बजाने का काम करता है. डीजे का मालिक गुल्लू चित्रहार है, उसका विवाद चंचल सिंह राजपूत नामक युवक से है. दोनों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी.

हालांकि, उस विवाद से इस घायल युवक का कोई लेना देना नहीं था, बस उसकी गलती इतनी थी कि वह उनके यहां काम करता है. इस कारण से मारपीट करना बताया गया है. पीड़ित युवक अभी पढ़ाई कर रहा है और डीजे बजाने का पार्ट टाइम काम करता है. आरोपियों पर धारा 365, 323, 294, 506 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फ़िलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है.