भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, पाण्ढुर्ना जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र में प्रसिध्द जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान लोक बनाने की राशि 35 करोड़ 9 लाख रुपये छिन्दवाड़ा जिला खनिज प्रतिष्ठान से 22 अगस्त 2023 को स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि से पहली किश्त 2 करोड़ रुपये 21 सितम्बर 2023 को आवंटित की गई तथा इसके बाद कुल छह किश्तों में पर्यटन निगम को अभी तक 27 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि मिल चुकी है और शेष राशि उपयोगिता प्रमाण-पत्र मिलने पर जारी की जायेगी।