MP Budget 2025: सरकार 1 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के विंटर सेशन में साल 2025-26 के लिए दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी। किसी भी डिपार्टमेंट को नई स्कीम के लिए फंड नहीं मिलेगा। एडिशनल बजट प्रोविजन सिर्फ उन्हीं स्कीम के लिए किए जाएंगे जो पहले ही अप्रूव हो चुकी हैं या सेंट्रल स्कीम के लिए स्टेट शेयर के अंडर हैं।
इस बार, स्टेट डिपार्टमेंट को जीरो-बेस्ड बजट सिस्टम के आधार पर बजट तैयार करने को कहा गया था। इसमें सभी डिपार्टमेंट द्वारा पिछले तीन सालों में खर्च की गई रकम और भविष्य की जरूरतों का असेसमेंट करने के बाद प्रपोजल को अप्रूव किया गया। इससे बजट बढ़कर ₹4,21,032 करोड़ हो गया है। पहला सप्लीमेंट्री बजट ₹2,356 करोड़ का था। अब दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा।
फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि नई गाड़ियों की खरीद या राज्य के बजट से फंडेड स्कीम के लिए फंड नहीं दिया जाएगा। अगर केंद्र सरकार से किसी स्कीम के लिए एक्स्ट्रा फंड की ज़रूरत होगी, तो उसका इंतज़ाम किया जाएगा। अनुपूरक बजट 2 दिसंबर को पेश होने की उम्मीद है।
पुराण डेस्क