भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, छिन्दवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत गरम पानी अनहोनी स्थल हेतु वर्ष 2022-23 में 75 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये गये। वर्ष 2024-25 में इसी स्थल के विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की स्वीकृति के अंतर्गत निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जाकर कार्य आदेश जारी कर दिया गया है।
ग्रामीण पर्यटन योजना अंतर्गत तामिया ब्लाक के ग्राम साबरवानी, चोपना एवं धगडिय़ा में प्रति ग्राम 6 होम स्टे का निर्माण किया जा रहा है। जनजातीय पर्यटन परियोजना अंतर्गत तामिया ब्लाक के ग्राम काजरा, धूसावानी, कठौतिया, श्रीजोत एवं बीजाढाना में एवं तामिया के पातालकोर्ट से लगे दो ग्राम चिमटीपुर एवं घटलिंगा में प्रति ग्राम 10 होम स्टे का निर्माण किया जा रहा है।