केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी


स्टोरी हाइलाइट्स

आम आदमी पार्टी का देश भर में प्रदर्शन, छावनी में तब्दील कार्यालय

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज PMLA कोर्ट में पेश करेगी।  केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप आज देशभर में प्रदर्शन करने वाली है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केजरीवाल के परिवार से मिलने पहुंचेंगे।

गुरुवार देर शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वक्त दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके बीच आप के मुख्यालय के बाहर पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेडिंग कर दी है। पैरामिलिट्री फोर्स की एक टुकड़ी भी पहुंच गई है।

इधर केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी। ईडी डिटेल रिमांड नोट तैयार कर कोर्ट से ज्यादा से ज्यादा दिन की कस्टडी हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है। फिलहाल ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं।

कहने को हमारे देश भारत का इतिहास उन वीर बलिदानी भारत के बेटे-बेटियों से भरा है जिन्होंने स्वतंत्रता पाने के लिए देश हित में बलिदान दिया। इसके साथ ही असंख्य ऐसे हैं जिन्हें कभी न इतिहास में स्थान मिला है, न लोक गाथाओं में, और शिक्षा जगत में तो उनको कभी स्थान मिला ही नहीं।