ड्रेस ने अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस जेसिका को किया शर्मिंदा, हुआ ये हाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जैसे ही जेसिका अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गई तो उसी दौरान उनकी ड्रेस पैर में फंस गई और वह गिर पड़ीं..!

कई बार एक्ट्रेसेस के कपड़े उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं तो कई बार उनके लिए मुसीबत भी ले आते हैं। हाल ही इस तरह की मुसीबत अमेरिकन एक्ट्रेस जेसिका चेस्टेन के लिए पैदा हो गई। दरअसल हाल ही लॉस एंजेलिस में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स हुए, जिसमें जेसिका चेस्टेन भी शामिल थीं। जैसे ही जेसिका अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गई तो उसी दौरान उनकी ड्रेस पैर में फंस गई और वह गिर पड़ीं। साथ चल रहे शख्स ने जेसिका को तुरंत ही संभाल लिया।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही अवॉर्ड के लिए जेसिका नाम अनाउंस होता है, उन्हें यकीन नहीं आता। वह हैरानी भरे एक्सप्रेशन से सबको देख रही थीं और स्टेज की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन जैसे ही स्टेज की सीढ़ियां चढ़ने लगीं, उनकी ड्रेस पैरों में फंस गई और वह गिर पड़ीं। जेसिका बुरी तरह गिरी होतीं, अगर उन्होंने अपना हाथ स्टेज पर न टिकाया होता। जेसिका चेस्टन ने रेडकलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान जेसिका ड्रेस ही संभालती नजर आ रही थीं। लेकिन इस ड्रेस की वजह से जेसिका को काफी शर्मिंदगी हुई। स्टेज पर गिरने वाले वाकये के बारे में एक्ट्रेस ने बाद में पीपल मैगजीन से बातचीत में कहा, मैं शर्मिंदा महसूस कर रही हूं कि मैं सीढ़ियों पर गिर गई। लेकिन मेरी मदद को साथ में दो हेंडसम लोग थे। मैं हमेशा उम्मीद करती हूं कि ऐसा कुछ मेरे साथ कभी न हो। हां मैं सीढ़ियों पर गिरी। पर अच्छी बात है क्योंकि कुछ लोगों को पता नहीं है कि मैं गिरी थी।