रानी ने इस फिल्म से किया था एक्टिंग डेब्यू, चौंका देगा नाम


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रानी मुखर्जी ने एक्टिंग डेब्यू 1996 में बंगाली फिल्म बीयर फूल से की थी, इस फिल्म को रानी के पापा राम मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था..!

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोर रहीं रानी मुखर्जी का 21 मार्च को बर्थ-डे सेलिब्रेट किया । रानी मुखर्जी ने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी। रानी मुखर्जी ने एक्टिंग डेब्यू 1996 में बंगाली फिल्म बीयर फूल से की थी। इस फिल्म को रानी के पापा राम मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।

रानी मुखर्जी का पूरा खानदान फिल्मों में सक्रिय रहा है। उन्हें एक्टिंग के गुर विरासत में मिले, लेकिन रानी फिर भी एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं। रानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार में पहले से ही इतनी सारी महिलाएं एक्ट्रेसेस थीं, इसलिए वह अलग फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं पर किस्मत रानी मुखर्जी को एक्टिंग की दुनिया में ले आई।

रानी मुखर्जी ने 1996 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिल्म गुलाम से स्टारडम का स्वाद चखा। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें कुछ कुछ होता है, साथिया, चलो इश्क लड़ाएं, हद कर दी आपने, युवा, वीर जारा, ब्लैक, पहेली, बाबुल, तारा रम पम, मर्दानी और मर्दानी 2 के अलावा हिचकी, बंटी और बबली और हे राम जैसी ढेरों फिल्में शामिल हैं।