प्राईज सपोर्ट स्कीम में खरीदी करने वाली सरकारी एजेन्सियों को मिली मंडी शुल्क के भुगतान से छूट


स्टोरी हाइलाइट्स

प्राईज सपोर्ट स्कीम में खरीदी करने वाली सरकारी एजेन्सियों को मिली मंडी शुल्क के भुगतान से छूट राज्य सरकार ने प्राईज सपोर्ट सिस्टम....

प्राईज सपोर्ट स्कीम में खरीदी करने वाली सरकारी एजेन्सियों को मिली मंडी शुल्क के भुगतान से छूट डॉ. नवीन जोशी भोपाल। राज्य सरकार ने प्राईज सपोर्ट सिस्टम स्कीम के अंतर्गत अधिसूचित कृषि जिन्स चना, मसूर एवं राई-सरसो की कृषि उपज मंडियों और उपार्जन केंद्रों से खरीदी करने वाली केंद्र एवं राज्य सरकार की एजेन्सियों को देय मंडी फीस के भुगतान से छूट प्रदान कर दी है। यह छूट 15 मार्च 2021 से नियत उपार्जन तिथि तक के लिये दी गई है। दरअसल सरकारी एजेन्सी प्राईज सपोर्ट सिस्टम में खरीदी करते वक्त मंडी फीस का भुगतान नहीं करती हैं। बाद में उन्हें मंडी समिति से भुगतान का नोटिस न मिले तथा भुगतान न करने की अनियमितता का मामला न बने, इसके लिये राज्य सरकार ने यह छूट प्रदान की है। इस संबंध में राज्य मंडी बोर्ड ने सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को सरकार द्वारा दी गई छूट के निर्णय से अवगत करा दिया है। किशोर एवं बाल पुलिस का तीन साल तक तबादला न करने के निर्देश: डॉ. नवीन जोशी