चित्रकूट में रोप-वे हेतु अनुदान दिया है


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

रोप-वे योजना की कुल लागत 12 करोड़ रुपये है..!!

भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, दामोदर रोप-वे एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कलकत्ता पश्चिम बंगाल को दामोदर रोप-वे चित्रकूट सतना हेतु 3 करोड़ 95 लाख 39 हजार 737 रुपये पूंजीगत अनुदान के रुप में भुगतान की गई है तथा इस रोप-वे योजना की कुल लागत 12 करोड़ रुपये है।