भोपाल: राज्य सरकार रीवा जिले में वर्तमान सब डिविजन मनगवां को तोडक़र गुढ़ नाम से नया सब डिविजन बनाने जा रही है। इसके लिये राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
नया सब डिविजन आगामी 9 फरवरी के बाद मूर्त रूप ले लेगा। नये सब डिविजन गुढ़ में तहसील गुढ़ के पटवारी हल्का नंबर 1 से 42 तथा तहसील रायपुर कर्चुलियान के पटवारी हल्का नंबर 1 से 45 शामिल होंगे जबकि टूटने के बाद मनगवां सब डिविजन में मनगवां तहसील के पटवारी हल्का नंबर 1 से 88 शामिल रहेंगे। नया सब डिविजन बनाने का उद्देश्य बताया गया है कि इससे क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से हो सकेगा।