Gwalior RIC: 8 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव, रोजगार के 35 हजार नए अवसर पैदा होंगे-CM


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तर पर इन औद्योगिक इकाइयों के खुलने से पूरे प्रदेश में रौनक आएगी..!!

Regional Industry Conclave: प्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल नीतियों और माहौल के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी सहयोग का स्वागत और अभिनंदन की भावना है। सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। 

ग्वालियर RIC में 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 35 हजार से ज्यादा नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमिपूजन किया और प्रदेश में रु. एक क्लिक से 1586 करोड़ की लागत से 47 नई औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ।

इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सम्मेलन नाम से रीजनल है, लेकिन वास्तव में यह सम्मेलन राज्य स्तर का है। इन औद्योगिक इकाइयों के खुलने से पूरे प्रदेश में रौनक आएगी। मंच पर 5 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी दिये गये। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल जिले के 8 जिला स्तरीय उद्योग सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया गया। ये केंद्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर में शुरू किये गये हैं।

कॉन्क्लेव में मेक्सिको और जाम्बिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में निजी क्षेत्र का एक बड़ा अस्पताल भी खोला जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव आयोजित करने के पीछे विचार यह है कि व्यापारी आएं और मध्य प्रदेश की विशेषताओं को देखकर ही यहां उद्योग लगाने का निर्णय लें।

सीएम डॉ. यादव ने अन्य अतिथियों के साथ ग्वालियर में इस वर्ष के तीसरे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का दीप जलाकर उद्घाटन किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव कृषि विश्वविद्यालय परिसर में राजमाता विजयराज ने सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अनुकूलन क्षमता से उद्यमिता का विकास तीव्र गति से संभव है। उद्योग एवं निवेश की दृष्टि से ग्वालियर एक प्रमुख केन्द्र रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को मुआवजा देने का काम किया है। यह कार्य कई वर्षों से लंबित था। बीमार औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं का भी समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अब ऐसे अन्य मामलों के लिए भी आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जे.सी. हुकुमचंद मिल की तर्ज पर मिल ग्वालियर की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सुशासन, कर्म और धर्म के लिये काम करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सीएम डॉ. यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ग्वालियर में निजी क्षेत्र का बड़ा अस्पताल खोलने की घोषणा की।

कॉन्क्लेव के प्रमुख आकर्षण

-कनाडा, नीदरलैंड, टोगो, जाम्बिया और मैक्सिको के प्रतिनिधिमंडलों सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी।

-15 से अधिक राज्यों के निवेशकों ने भाग लिया। इनमें से ज्यादातर पर्यटन, आईटी, फुटवियर, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के कारोबारी थे, जिन्होंने निवेश में रुचि दिखाई।

-400 से अधिक क्रेता-विक्रेता बैठकें आयोजित की गईं।

-5 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। व्यवसायियों ने अपने अनुभव साझा किये।

-20 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों और उद्योग संघों से वन टू वन चर्चा की गई।

-6 क्षेत्रीय सत्र और तीन गोलमेज बैठकें आयोजित की गईं।

RIC ग्वालियर: प्रमुख घोषणाएँ

-ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 8 जिलों में निवेश सुविधा केंद्र का शुभारंभ।

-अडानी ग्रुप ने 3500 करोड़ की लागत से गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट परियोजना और शिवपुरी में एक प्रोपेलेंट परियोजना का प्रस्ताव रखा। जिससे 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

-रिलायंस समूह ने नवीकरणीय ऊर्जा गैस और बायो गैस परियोजनाओं के लिए निवेश प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

-ट्रोपोलिट फ़ूड ग्रुप खाद्य प्रसंस्करण हेतु रु. मध्य प्रदेश में 100 करोड़ का निवेश कर अपना कारोबार बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिससे महिलाओं के लिए 500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

-मुख्यमंत्री ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 4 नये औद्योगिक पार्क की घोषणा की।

- मुरैना जिले के सीतापुर में पुलिस चौकी और मुरैना के बमोर में फायर स्टेशन की घोषणा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 4 नए औद्योगिक पार्क खोलने की घोषणा की। जिसमें गुना के चेनपुरा में 333 हेक्टेयर, ग्वालियर जिले के मोहना में 210 हेक्टेयर, मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर और शिवपुरी के गुरावल में 30.64 हेक्टेयर भूमि विकसित की जाएगी। मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक पुलिस स्टेशन और एक पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी तथा बमोर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित किया जायेगा।

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में बीजेपी का 121 सीटों पर कब्जा है। भोपाल में 7-8 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां चल रही हैं। राज्य में निवेश आ रहा है। सीएम यादव ने हाल के दिनों में विभिन्न 51 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन किया है। इससे लगभग 8300 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने 47 नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इससे 4752 लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल रु. 1586 करोड़ का निवेश हुआ है। सीएम डॉ. यादव ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में छह स्थानों पर इन इकाइयों के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें नई औद्योगिक इकाइयों के लिए बधाई दी।

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मालनपुर भिंड में शुरू हुए नए उद्योगों को बधाई दी। सीएम यादव ने मक्सी (शाजापुर) में प्रारंभ हुई इकाइयों को भी बधाई दी। इसी प्रकार, नीमच, धार और पांढुन जिलों में भी स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन और भूमिपूजन किया गया।

क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में 120 औद्योगिक इकाइयों को 268 एकड़ भूमि आवंटित करते हुए आशय पत्र जारी किये गये। 1680 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश होगा और 6600 लोगों को रोजगार मिलेगा. एमएसएमई विभाग के अंतर्गत 19 इकाइयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें रु. 265 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश और करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 5 इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र दिये। सीएम ने जयविलास प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।