Hemant Soren Arrest: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक हेमंत सोरेन 5 फरवरी को विधानसभा में होने जा रहे फ्लोर टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे क्योंकि उन्हें PMLA कोर्ट की तरफ से परमिशन मिल गई है.
दरअसल, जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है. उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है.
हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफ़े के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने शुक्रवार (2 फरवरी) को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. वहीं, गठबंधन में शामिल कांग्रेस के आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद 5 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. शपथ ग्रहण से पहले चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन वाला एक वीडियो भी जारी किया था. ये बात अलग है कि चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के 38 विधायकों को तुरंत प्राइवेट प्लेन से हैदराबाद शिफ्ट किया गया.
इन विधायकों को किसी भी तरह की टूट-फूट की आशंका के मद्देनजर भले ही कांग्रेस शासित राज्य भेजा गया हो लेकिन सीएम चंपई सोरेन ने यह दावा किया है कि वह फ्लोर टेस्ट में ज़रूर सफल होंगे. हालांकि, फ्लोर टेस्ट में कौन बाज़ी मारेगा यह तो 5 तारीख को ही तय होगा.