कैसे रचना हुई वामन पुराण की ?क्या है वामन पुराण का महत्व्य ?


स्टोरी हाइलाइट्स

देवताओं की कार्य सिद्धि के लिये प्रभु ने वामन का स्वण धारण किया। इसलिये यह पुराण वामन पुराण(VAMAN PURAN) कहलाया। वामन के दो अर्थ हैं, पहला-ब्राह्मण तथा.....

देवताओं की कार्य सिद्धि के लिये प्रभु ने वामन का स्वण धारण किया। इसलिये यह पुराण वामन पुराण(VAMAN PURAN) कहलाया। वामन के दो अर्थ हैं, पहला-ब्राह्मण तथा दूसरा-छोटा, अर्थात् बावन उंगल। प्रभु ने ब्राह्मण बालक का बौना स्वरूप बनाया इसलिये वे वामन कहलाये। वामन पुराण(VAMAN PURAN) में 10 हजार श्लोक तथा दो भाग - पूर्व भाग तथा उत्तर भाग हैं। जिसमें से वर्तमान में केवल एक भाग पूर्व भाग ही प्राप्त होता है। जिसमें 6 हजार श्लोकों का वर्णन है। पुराने समय की बात है जब राजा बलि ने स्वर्ग पर आक्रमण कर न केवल स्वर्ग पर अपितु पूरे त्रिलोकी को अपने अधीन कर लिया। देवराज इन्द्र व समस्त देवता स्वर्ग से भयभीत होकर भागते हुये गुरू बृहस्पति के पास पहूँचे तथा अपना पूरा हाल सुनाया। गुरू बृहस्पति ने बताया कि बलि को भृगवंशी ब्राह्ममणों ने अजेय बना दिया है। लेकिन जब भी वह अपने गुरू का अपमान करेगा तब वह अपने परिवार के साथ नरक लोक को चला जायेगा, तब तक तुम प्रतीक्षा करो। देवगण निराश होकर देवी अदिती की शरण में आये। देवी अदिति महर्षि कश्यप की धर्मपत्नी हुयी। देवी अदिति ने महर्षि कश्यप से एक बुद्धिमान पुत्र की कामना की तत्पश्चात् महर्षि कश्यप ने देवी अदिति को पयोव्रत नामक व्रत बताया एवॅँ कहा कि इस व्रत को करने से तुम्हें नारायण के समान तेजस्वी पुत्र प्राप्त होगा। माता अदिति ने फाल्गुन मास में बड़ी श्रद्धा व नियम से इस व्रत को किया। जिसके प्रभाव से भाद्र पद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि श्रवण नक्षत्र अविचित मुहुर्त की पावन मंगलमय बेला पर प्रभु विष्णु देवी अदिति के सामने प्रकट हो गये। उनका यह स्वरूप बड़ा अलौकिक था। उनकी चार भुजायें थी। जिसमें शंख, चक्र, गदा, पद्म धारण किये हुये थे। शरीर पीताम्बरी शोभायमान हो रहा था। गले में वनमाला शोभायमान हो रही थी। माता अदिति ने प्रभु को प्रणाम किया एवॅँ बालक का स्वरूप धारण करने को कहा। तब प्रभु ने वटोवामन का स्वरूप धारण कर लिया एवॅँ वामन स्वरूप धारण कर बलि महाराज के यज्ञ-मण्डप पर जा पहूँचे। प्रभु वामन का शरीर बड़ा सुन्दर लग रहा था। छोटा-सा उनका शरीर केवल लंगोट धारण किये हुये है, एक हाथ में छाता है, एक हाथ में कमण्डलु है। कान्धे में जनेऊ धारण किया है, पाँव में खड़ाऊ हैं। इतना सुन्दर स्वरूप देखकर बलि महाराज बड़े गदगद होने लगे तथा कहा इतना तेजस्वी ब्राह्मण तो मैंनें अपने जीवन में कभी नहीं देखा। एवॅँ आकर प्रभु के चरणों में गिर पड़े व कहने लगे, ‘‘ब्राह्मण देव, मेरे यहाँ यज्ञ चल रहा है। इस अवसर मैं आपको दान करना चाहता हूँ। आप कुछ भी माताग लीजिये। तब प्रभु बोले हे राजन, मुझे धन-सम्पदा कुछ नहीं चाहिये। यदि देना चाहते हो तो मुझे केवल तीन पग भूमि मेरे पाँव से नाप कर दे दीजिये। गजाश्व भूहिरण्यादि तदार्थिभ्यः प्रद्रीयताम्। एतावतां त्वहं चार्थी देहि राजन् पदत्रयम्।। प्रभु वामन के कहने पर बलि ने हाथ में जल लेकर तीन पग भूमि देने का संकल्प लिया। तब प्रभु ने विराट स्वरूप धारण कर दो पगों में ही पूरे त्रिलोक को नाप लिया तथा तीसरे पग के पूर्ण न होने पर सर्वव्यापी प्रभु विष्णु बलि के निकट आकर क्रोधवश बलि से बोले, हे बलि, अब तुम ऋणी हो गये हो क्योंकि तुमने तीन पग भूमि देने का संकल्प लिया है एवॅँ मुझे केवल दो पग ही भूमि दे पाये हो, बताओ तीसरा पग कहाँ रखूँ? तब बलि ने कहा प्रभु, अभी आपने मेरे धन एवॅँ राज्य ही को तो नापा है, आप तीसरा पग मेरे सिर पर रख दीजियेगा। प्रभु के नेत्रों से आँसू छलक आये, एवॅँ बलि से बोले मैं तुम से बहुत प्रसन्न हूँ एवॅँ आर्शीवाद दिया, तुम अपने पूरे परिवार के साथ सुतल लोक में एक कल्प तक राज्य करो। मैं वहाँ सदा तुम्हें दर्शन देता रहूँगा। प्रभु ने दैत्य राज बलि को पुत्र-पत्नी सहित वहाँ से विदा किया एवॅँ देवताओं को स्वर्ग का राज्य वापिस दिलवाया।वामन पुराण(VAMAN PURAN) में प्रभु की बहुत सी लीलायें हैं। प्रह्लाद तथा श्रीदामा आदि भक्तों के अद्भूत चरित्रों का वर्णन है तथा सुदर्शन चक्र की कथा, जीमूत वाहन आख्यान, कामदेव दहन, गंगा महत्तम्, ब्रह्मा का मस्तिष्क छेदन, प्रह्लाद तथा प्रभु नारायण का युद्ध इत्यादि कथाओं का श्रवण करने से जीव के सिर से समस्त पाप दूर हो जाते हैं। वामन पुराण(VAMAN PURAN) कथा सुनने का फल:- वामन पुराण(VAMAN PURAN) की कथा सुनने से स्वाभाविक पूण्य लाभ तथा अन्तःकरण की शुद्धि हो जाती है। साथ ही मनुष्य को ऐहिक एवॅँ पारलौकिक हानि-लाभ का भी यर्थाथ ज्ञान हो जाता है। जीवन से घोर सन्ताप्त को मिटाने वाली अशान्ति, चिन्ता, पाप तथा दुर्गति को दूर करने वाली तथा मोक्ष को प्रदान करने वाली यह अद्भूत वामन पुराण(VAMAN PURAN) की कथा है।