महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन ने बांटी सीटें, 18 पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शिवसेना (उद्धव गुट) 20 और शरद पवार की NCP 10 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार..!!

महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आज शाम मीडिया के सामने गठबंधन के नेता सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शरद पवार की अगुआई में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए जो फार्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक़  राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना (उद्धव गुट) 20 और कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। रीजनल पार्टी वंचित बहुजन अगाड़ी को शिवसेना (उद्धव गुट) के हिस्से से दो सीटें मिलेंगी। निर्दलीय राजू शेट्टी को शरद पवार की पार्टी का समर्थन प्राप्त होगा। 

इधर असम में बीजेपी और सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा भी हो गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 11, असम गण परिषद दो और यूपीपीएल एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।