भोपाल: राज्य सरकार ने एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी तरुण कुमार पिथौड़े को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का निर्णय लिया है। दरअसल पिथौड़े वर्ष 2009 में आईएएस बने थे लेकिन इससे पहले वे यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2003 के माध्यम से भारतीय रेल्वे में नियुक्त हुये थे और रेल्वे में 7 सितम्बर 2004 से 23 अगस्त 2009 तक कार्यरत रहे।
इसके बाद वे आईएएस बन गये। रेल्वे के नियम और अखिल भारतीय सेवा नियम के अंतर्गत अब पिथौड़े की सेवायें 7 सितम्बर 2004 से आईएएस सेवा में जोडऩा मान्य की गई है जिससे अब उन्हें न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा क्योंकि न्यू पेंशन स्कीम वर्ष 2005 से प्रभावशील की गई है।