I.N.D.I.A Alliance Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की शनिवार यानी कल 13 जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे बैठक होगी. इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम.के स्टालिन, नीतीश कुमार समेत 14 दलों के नेता हिस्सा लेंगे.
इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस को 42 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 सीटें देने की पेशकश की थी. जिसे खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा, वो इसके लिए राजी नहीं है क्योंकि ये काफी कम सीट है.
फ़िलहाल, कल शनिवार को होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन को राज्यों के हिसाब से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना है. कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आए दिन सीट बंटवारे को लेकर राज्यवार चर्चा कर रही है.
हालांकि, अब तक सिर्फ उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो पाई हैं. अब इस वर्चुअल बैठक में सभी नेता एक दूसरे से बातचीत करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे.