विधानसभा का फर्जी सवाल लगाने पर जांच दल गठित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जांच दल एक माह में अपनी रिपोर्ट आयुक्त स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेगा..!

भोपाल। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा का फर्जी सवाल लगाने पर जांच दल गठित किया है। जांच दल के अध्यक्ष वरिष्ठ संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य भोपाल डॉ. सुनील राय बनाये गये हैं जबकि उप संचालक स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल डॉ.विजय मोहरे सदस्य सचिव बनाये गये हैं। उप संचालक स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल डॉ. विकास मालवीय सदस्य बनाये गये हैं। यह जांच दल एक माह में अपनी रिपोर्ट आयुक्त स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेगा।

यह है मामला :

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला मंदसौर में दिनांक 3 दिसम्बर 2024 की अवधि में प्राप्त 2 फर्जी विधान सभा प्रश्न प्राप्त होने पर संगणक आवक लिपिक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर पवन शर्मा ने उक्त प्रश्नों को उक्त दिनांक में आवक कर प्रशासकीय अधिकारी, जिला मंदसौर प्रकाश चंद्र बनोधा को प्रेषित करने पर प्रशासकीय अधिकारी ने अपने विभागीय वरिष्ठ अधिकारी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मंदसौर) के संज्ञान में उक्त प्रश्नों को लाये बगैर उक्त प्रश्नों की जानकारी, विकासखण्ड स्तर पर संकलित किये जाने हेतु प्रस्तुत किया लेकिन दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को उक्त जानकारी पर हस्ताक्षर करने से पूर्व, विधायक विपिन जैन से दूरभाष पर संपर्क करने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त विधान सभा प्रश्न पूर्णत: फर्जी है। 

दो फर्जी विधान सभा प्रश्नों के संबंध में यह परिस्थिति कैसे उत्पन्न हुई, इसमें किस-किस की भूमिका रही, आदि की सूक्ष्मता से जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।