उज्जैन के पत्रकारों ने पत्रकारिता जगत के प्रेरणास्रोत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डॉ. नवीन आनंद जोशी, अध्यक्ष – मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का किया सम्मान..!!

उज्जैन: पत्रकारिता की तपस्विनी भूमि उज्जैन में उस समय गरिमा और गौरव का वातावरण सृजित हो उठा, जब प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी का सम्मान स्थानीय पत्रकारों द्वारा बड़े आदर एवं उत्साह के साथ किया गया।

Image


समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों ने डॉ. जोशी को न केवल अपनी शुभकामनाएँ दीं, बल्कि यह संकल्प भी दोहराया कि देश–प्रदेश के पत्रकारों के विरुद्ध होने वाले शोषण, अन्याय और दमन के प्रत्येक प्रयास के सामने वे एकजुट होकर खड़े रहेंगे।

Image


डॉ. जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार की कलम सिर्फ शब्द नहीं लिखती, वह समाज के अधिकारों की रक्षा की प्रहरी भी है। जब कभी सत्ता या व्यवस्था अन्याय के पक्ष में झुके, तब पत्रकार का साहस ही सच की लौ को जलाए रखता है। 

उन्होंने यह भी आह्वान किया कि, “कलम की धार जितनी पैनी होगी, संघर्ष की राह उतनी ही उज्ज्वल बनेगी; पर आवश्यकता पड़े तो पत्रकार समाज तलवार की तरह तेज होकर भी खड़ा हो- क्योंकि सच की रक्षा के लिए दोनों ही आवश्यक हैं।”

उज्जैन के पत्रकारों ने यह भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में प्रेस क्लब और पत्रकार बिरादरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे, ताकि सत्य, स्वतंत्रता और जनतंत्र की आवाज़ कभी कमजोर न पड़े।

हमने कलम को दिया है जुनून का उजाला,
अन्याय की दीवारों पर लिखा है हर दर्द का लफ़्ज़ निराला।
जो चल पड़ा है सच की राह, उसे रोक न पाएगा कोई ज़माना —
कलम भी हमारी हथियार, और हौसला हमारी चमकती तलवार का पाला।
जहाँ हक़ की पुकार दबाने की कोशिश होगी,
वहाँ हम आवाज़ बनकर उठ खड़े होंगे बार–बार;
हम पत्रकार हैं, सच के सिपाही —
कलम से भी लड़ेंगे, और ज़रूरत पड़ी तो
हक़ की लड़ाई तलवार-सी धार।