भोपाल। राज्य सरकार ने मप्र एवं राजस्थान सरकार के मध्य चीता परियोजना हेतु कॉरीडोर प्रबंधन के संबंध में दोनों राज्यों की संयुक्त समिति का गठन किया है। समिति में दोनों राज्यों के पीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ संयुक्त अध्यक्ष बनाये गये हैं जबकि सदस्यों में सम्मिलित हैं : एपीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ मप्र, एपीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ राजस्थान, संचालक सिंह परियोजना-चीता प्रोजेक्ट शिवपुरी, राजस्थान के संबंधित टाइगर रिजर्व/वन वृत्त के फील्ड डायरेक्टर, डीएफओ कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर, राजस्थान के संबंधित वनमंडलों के डीएफओ, एनटीसीए के मप्र एवं राजस्थान के प्रतिनिधि तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा नामांकित प्रतिनिधि।
यह समिति इन बिन्दुओं पर कार्य करेगी :
एक, दोनों राज्यों के बीच चीता कॉरीडोर के विकास एवं प्रबंधन हेतु अध्ययन कर एमओयू तैयार करेगी जिसमें चीता लैंडस्केप भी शामिल रहेगा। दो, दोनों राज्यों के बीच संयुक्त पर्यटन मार्ग तैयार करना जिसमें राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य, कूनो पार्क रणथम्भौर पार्क आदि शामिल रहेंगे। तीन, दोनों राज्यों के बीच चीता कॉरीडोर की निगरानी में लगने वाले वनकर्मियों को प्रशिक्षित करना। चार, कॉरीडोर में चीते के आहार यानि प्रे-बेस बढ़ाने पर सिफारिशें करना जिसमें गांधी सागर अभयारण्य भी शामिल रहेगा। पांच, समिति हर तीन माह में अपना प्रतिवेदन संबंधित राज्य सरकारों को सौंपेगी।