लोकायुक्त ने परिवहन बैरियर पर अवैध वसूली की नौ शिकायतों को नस्तीबध्द कर दिया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

परिवहन बैरियरों पर अवैध वसूली के संबंध में पिछले दो साल में कुल नौ शिकायतें मिली..!!

भोपाल: प्रदेश के लोकायुक्त संगठन को परिवहन बैरियरों पर अवैध वसूली के संबंध में पिछले दो साल में कुल नौ शिकायतें मिली, परन्तु उसने इन्हें बिना कोई एफआईआर दर्ज किये नस्तीबध्द कर दिया। प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, जगदीश भील ने रायसेन जिला परिवहन अधिकारी, आरपी चक्रवर्ती ने ग्वालियर के क्लास थ्री परिवहन कर्मचारी, अज्ञात व्यक्ति द्वारा रीवा के क्लास थ्री परिवहन कर्मचारी, रामवीर राजपूत ने ग्वालियर के क्लास थ्री परिवहन कर्मचारी, अज्ञात व्यक्ति द्वारा भोपाल के क्लास थ्री परिवहन कर्मचारी, अनिकेत गढ़पाले ने दो अलग-अलग शिकायतों में बालाघाट के द्वितीय श्रेणी के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अर्चना मिश्रा द्वारा इंदौर के द्वितीय श्रेणी के एआरटीओ और भोपाल के परिवहन निरीक्षक अलीम खान के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति ने अवैध वसूली की शिकायत की थी। परन्तु इन सभी शिकायतों को बिना कोई अपराध दर्ज किये नस्तीबध्द कर दिया गया।