भोपाल: अम्बानी परिवार के गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा नामक प्रायवेट जू से मप्र सरकार चीता सहित अन्य उपलब्ध वन्यप्राणी लेगी। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर की जायेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पिछले दिनों वनतारा जू गये थे और वहां से लौटकर उन्होंने एक समीक्षा बैठक आयोजित कर उसमें वन विभाग के उच्चाधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिये हैं कि मप्र के उच्च वनाधिकारी वनतारा रेस्क्यू सेंटर का भ्रमण कर हाथी प्रबंधन, विलुप्त/विलुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण मॉडल, मानव-वन्यजीव द्वन्द कारित करने वाले वन्यजीवों के प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करें और इस अघ्ययन को प्रदेश में वन एवं वन्यजीव प्रबंधन में लागू किया जाये। उल्लेखनीय है कि भोपाल स्थित वन मुख्यालय के उच्च अधिकारी आज वनतारा जू पहुंच रहे हैं।