ऐप्स की मदद से बनाएं करवाचौथ को यादगार......


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

करवा चौथ की पूजा की तैयारी हो या पूजन की विधि, टेक्नोलॉजी इस सब में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

टेक्नोलॉजी से लैस आज के इस समय में गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ढ़ेर सारे ऐप्स मौजूद हैं, जो कर्वाचौथ के त्यौहार पर पर्व को यादगार बनाने के लिए आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं। करवा चौथ की पूजा की तैयारी हो या पूजन की विधि, टेक्नोलॉजी इस सब में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। तो जानते हैं कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में....
करवा चौथ व्रत कथा-
एक ऐप में करवा चौथ की व्रत कथा हिंदी में उपलब्ध है। करवा चौथ माता की पूजा के दौरान बोले जाने वाले मंत्र, आरती, पूजा की विधि और पूजा की थाली में लगने वाली पूजन सामग्री से जुड़ी सभी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
करवा चौथ मेहंदी डिजाइन-
करवा चौथ के मौके पर आपको अपने हाथों में कैसी मेहंदी सजानी चाहिए, एक लेटेस्ट ऐप से आपको इसके बारे में भी सजेशन मिल सकते हैं। इसमें मेहंदी की कई डिजाइन्स भी मिल जाएंगी।
करवा चौथ फोटो फ्रेम-
अगर किसी कपल को आप करवा चौथ का संदेश एक बिलकुल नए या अंदाज में देना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद ले सकते हैं। संदेश के साथ-साथ आप कपल की तस्वीर भी मैसेज के साथ में लगाकर भेज सकते हैं।
करवा चौथ स्टेटस ऐप-
आपकी लाइफ में क्या चल रहा है इसकी हाइलाइट्स आपके शोशल मीडिया स्टेटस से पता चल जाता है। सोशल मीडिया और मैसेंजर पर करवा चौथ के संदेश अपने स्टेटस पर साझा करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर समय बर्बाद न करें। इसके लिए भी कुछ ऐसे ऐप मौजूद हैं, जहां पर आपको बहुत सारे स्टेटस एक ही जगह पर मिल जाएंगे।