केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भारी बर्फबारी के बाद भी उमड़े श्रद्धालु 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सुबह सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने का विधि विधान शुरू हो गया और 6.20 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के कपाट खोल दिए...

उत्तराखंड में पवित्र केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए। मंगलवार सुबह सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने का विधि विधान शुरू हो गया और 6.20 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के कपाट खोले। मंदिर की 20 क्विंटल फूलों से सज्जा की गई है।

ख़राब मौसम के बाद भी बाबा केदारनाथ के दर्शनों को बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। बताया जा रहा है कि पहले दिन 8 हजार से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन केदारनाथ के करेंगे।

लगातार तीन दिन से हो रही बर्फबारी से हालत मुश्किल भरे हो गए हैं। तापमान माइनस 6 डिग्री के आसपास है लेकिन बाबा केदारनाथ की आस्था मौसम पर भारी पड़ रही है और भक्त बाब के जयकारे लगाते हुए दर्शन को पहुँच रहे हैं।   

इससे पहले धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति डोली में रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए। इसके बाद भी सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं।