मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार 12 फरवरी को लेखानुदान पेश करने जा रही है। यह बजट करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लेखानुदान में अहम योजनाओं का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए बजट में कई प्रावधान शामिल किये गये हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लेखानुदान पेश करेंगे।
बजट का प्रावधान चार माह के लिए है। इसमें कोई घोषणाएं नहीं होंगी बल्कि मौजूदा केंद्र और राज्य की योजनाओं को जारी रखने का प्रावधान होगा। मध्य प्रदेश के बजट के लिए लेखानुदान में किए जा रहे प्रावधानों की जानकारी विधायकों को अलग से दी जाएगी। पेपरलेस योजना के तहत विधायकों को सारी जानकारी पेन ड्राइव के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार मध्य प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों और आदिवासियों के हित में कई घोषणाएं कर सकती है। वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह बजट कुछ खुशखबरी लेकर आ सकता है।
इस बजट में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 6300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है। वहीं, पार्वती-कालीसिंध और चंबल (पीकेसी) नदी जोड़ो परियोजना के लिए टोकन मनी का भी जिक्र होने की संभावना है। इसके लिए केंद्र ने 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी अब प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर मकान राज्य स्तर पर स्वीकृत किये जायेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए भी नई मद खुल सकती है। इतना ही नहीं पात्र लोगों को भवन निर्माण के लिए किस्तों में 2 लाख रुपये दिए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भी प्रावधान हो सकता है।