MP Congress New executive committee declared: मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम में 117 नामों का ऐलान किया गया है.। इसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, राहुल भैया और गोविंद सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं। जीतू पटवारी की टीम में 20 से ज्यादा महिलाओं को भी जगह दी गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी नई एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्य समिति सदस्य, 33 स्थायी सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित कुल 117 नेताओं के नाम हैं।
जीतू पटवारी की टीम ने सभी विभागों का खास ख्याल रखा है। 16 कार्यकारी सदस्यों में वरिष्ठ नेताओं में स्थान दिया गया है। पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद बनाम मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेन्द्र मारवी शामिल हैं।