Mp Forest: राज्य सरकार ने वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व के गठन का आदेश जारी कर दिया है. यह प्रदेश का सातवां टाईगर रिजर्व होगा. केन- बेतवा लिंक परियोजना के कारण पन्ना नेशनल पार्क का काफी हिस्सा प्रभावित हो रहा है और इसी लिये नये टाईगर रिजर्व को बनाये जाने की शर्त रखी गई थी और इसी कारण से इसके गठन के आदेश जारी किये गये हैं.
क्योंकि, आगामी 5 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी मप्र में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत बनने वाले बांध का शिलान्यास करने आने वाले हैं. दुर्गावती टाईगर रिजर्व जिला सागर, दमोह तथा नरसिंहपुर में आयेगा तथा नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य एवं दमोह वनमंडल इसमें शामिल रहेगा.
इसका कोर क्षेत्र क्रमांक 1 हजार 390.036 वर्ग किलोमीटर तथा कोर क्षेत्र क्रमांक-2 में 23.97 वर्ग किलोमीटर होगा. कोर एरिया क्रमांक-1 में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य आयेगा. जिसमें विस्थापित ग्रामों का क्षेत्र 2 हजार 130.593 हैक्टेयर होगा. जबकि, कोर एरिया क्रमांक-2 में सिंगौरगढ़ वनमंडल दमोह की बीट बघनी, सिंगौरगढ़, दानौताल एवं निदान आयेंगी.
कोर एरिया क्रमांक में 52 ग्राम विस्थावित करने होंगे. दुर्गावती टाईगर रिजर्व का बफर क्षेत्र 925.120 वर्ग किमी का होगा. जिसमें सागर, दमोह व नरसिंहपुर जिले के वनमंडल दक्षिण सागर, नरसिंहपुर एवं दमोह आयेंगे. बफर क्षेत्र में कुल 81 ग्राम आयेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अभी कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा एवं संजय नाम से छह टाईगर रिजर्व हैं तथा रानी दुर्गावती सातवां टाईगर रिजर्व बन गया है.