स्टोरी हाइलाइट्स
भोपाल: रातीबड़ थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप का खुलासा उस समय हुआ, जब नाबालिग गर्भवती हुई
MP : चौदह साल की नाबालिग से किया गैंगरेप, गर्भवती होने पर मामले का हुआ खुलासा..
भोपाल: रातीबड़ थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप का खुलासा उस समय हुआ, जब नाबालिग गर्भवती हुई। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों पर गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीएसपी टीटी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि 14 साल की किशोरी रातीब इलाके में रहती है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा है। अक्टूबर के महीने में उसके घर के सामने सड़क बन रही थी।
निर्माण कार्य में एक युवक भी काम करने आता था। घर के सामने रोज- रोज आने के कारण किशोरी की युवक से बातचीत होनी शुरू हो गई। अक्टूबर 2020 में जब एक दिन किशोरी उस युवक से बात कर रही थी तो गांव में रहने वाले एक नाबालिग ने दोनों को देख लिया। उसने किशोरी को धमकी देते हुए कहा कि मुझे पता है कि तुम्हारा इस युवक से चक्कर चल रहा है। मैं यह बात गांव के सभी लोगों को बताकर तुम्हे बदनाम कर दूंगा।
पीडिता डर गई और उसने नाबालिग से गुजारिश करते हुए यह बात किसी से न कहने की गुजारिश की। इस पर नाबालिग ने उसके सामने एक शर्त रखी थी। उसने कहा था कि यदि तुम चाहती हो कि किसी के सामने यह बात न पहुंचे तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। बदनामी के डर से किशोरी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच नाबालिग का एक दोस्त वहां पहुंच गया। नाबालिग ने कहा कि हमारे संबंधों की बात इसे भी पता चल गई है इसलिए अब तुम्हें इसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे वरना यह पूरे गांव में हमारी बदनामी कर देगा इस तरह डरा धमकाकर दूसरे नाबालिग ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी तरह नाबालिग को बदनाम करने की धमकी देते हुए अगले दिन दूसरा नाबालिग अपने दोस्त व एक अन्य नाबालिग को लेकर किशोरी के घर पहुंच गया। दूसरे नाबालिग ने कहा कि तुमने जो मेरे साथ किया है वह मेरे दोस्तों के साथ भी करना पड़ेगा नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। आरोपियों ने सहमी हुई किशोरी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद किशोरी की दादी के घर ले जाकर किशोर व उसके नाबालिग दोस्त भी किशोरी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद अक्टूबर से दिसंबर के अलग-अलग समय पर तीनों नाबालिग व एक युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे। बदनामी की डर से नाबालिग ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी।
परिजन को मामला लगा संदिग्ध :
गत दिनों पीडिता के परिजन की नजर उस पर पड़ी तो उन्हें पीड़िता का पेट असामान्य रूप से बड़ा हुआ दिखा। परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसे सुल्तानिया जनाना अस्पताल ले जाया गया। नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग के बयान दर्ज किए।
शादी में आई नव विवाहित से दूर के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म :
भोपाल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रतलाम से आई नव विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नव विवाहित की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सब इंस्पेक्टर योगिता जैन ने बताया कि 19 साल की नव विवाहिता मूलत रतलाम की रहने वाली है। उसकी भतीजी की शादी अशोका गार्डन क्षेत्र में थी। वह रतलाम से अपने पति के साथ शादी में शामिल होने आई थी। गुरुवार को शादी में व्यस्तता और थकान होने के कारण रात 12 बजे वह कमरे में सो रही थी, तभी दूर की ननद के बेटे विनोद बानिया ने उसे धमकाते हुए शारीरिक संबंध बनाए। घटना शुक्रवार सुबह तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी नव विवाहिता ने अपने पति को दी थी। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी विनोद बानिया पर बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: खुदको धोखा कैसे देते हैं हम? लाइफ इस तरह हो जाती है ट्रैप ?