भोपाल। प्रदेश के विधानसभा आम चुनावों में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनें मतदान केंद्र तक ले वाले 25 हजार वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा जिससे इनकी मोबाईल के साथ-साथ वेब एप्लीकेशन के माध्यम से मानिटरिंग हो सके। इसके अलावा, एक हजार फ्लाईंग स्क्वाड टीम वाहनों में भी जीपीएस लगाये जायेंगे और इनकी राज्य स्तर पर मानिटरिंग हेतु सीईओ के भोपाल स्थित कार्यालय एवं जिला स्तर पर कण्ट्रोल रुम भी बनाये जायेंगे। इसके लिये राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यानि सीईओ ने निजी क्षेत्र से दरें देने के लिये टेण्डर जारी किये हैं। यह कार्य सिर्फ एक वर्ष के लिये दिया जायेगा यानि इस पूरे कार्य में कोई स्थाई खरीदी नहीं होगी बल्कि निजी क्षेत्र को सेवा कार्य हेतु उपलब्ध कराना होगा जिसके एवज में उसे राशि का भुगतान किया जायेगा। इस जीपीएस सिस्टम का उपयोग अगले साल होने वाले लोकसभा आम चुनावों में भी किया जायेगा।
विधानसभा आम चुनाव : ईवीएम और वीवीपेट ले जाने वाले 25 हजार वाहनों में लगेगा जीपीएस सिस्टम
Image Credit : twitter