भोपाल: राज्य सरकार ने प्रायवेट मेडिकल एवं डेन्टल कालेजों में एमबीबीएस तथा बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिये नया प्रावधान जारी किया है। जो विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेकर प्रवेश पायेंगे उन्हें उत्तीर्ण होने व इंटर्नशिप के बाद पांच साल तक सरकारी सेवा करना होगी अन्यथा 25 लाख रुपये अदा करने होंगे। इसके लिये इन विद्यार्थियों से बांड भरवाया जायेगा। मेधावी योजना का लाभ न लेने वाले विद्यार्थी के लिये एक साल तक सरकारी सेवा करना होगी अन्यथा दस लाख रुपये अदा करने होंगे। अजाजजा एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 5 लाख रुपये अदा करनेका बाण्ड भरना होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 9 अगस्त 2023 को सरकारी मेडिकल एवं डेन्टल कालेजों के लिये प्रावधान जारी किया गया था कि स्नातक पाठ्यक्रम हेतु मेधावी योजना के लाभार्थी विद्यार्थी को दो साल तक सरकारी सेवा देनी होगी अन्यथा दस लाख रुपये अदा करने होंगे। अजाजजा एवं ओबीसी वर्ग हेतु बाण्ड की यह राशि 5 लाख रुखी गई है। मेघावी योजना का लाभ न लेने वाले विद्यार्थी को एक वर्ष तक सरकारी सेवा देनी होगी एवं न देने पर दस लाख रुपये अदा करने होंगे।