MP News: नगरीय निकायों के संविदा कर्मियों को भी अब मिलेगा कर्मचारी बीमा योजना का लाभ


स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये शुक्रवार को श्रम विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है..!!

भोपाल: प्रदेश के नगरीय निकायों के आकस्मिक अथवा संविदा अथवा दोनों आधार पर नियुक्त कर्मियों को भी अब कर्मचारी बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिये शुक्रवार को श्रम विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

इस योजना के तहत प्रति कर्मी के वेतन से .75 प्रतिशत तथा निकाय प्रशासन द्वारा 3.25 प्रतिशत राशि कर्मचारी बीमा योजना में जमा की जायेगी तथा इससे कर्मियों को स्वास्थ्स संबंधी सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेंगी।