लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और खुशखबरी लेकर आए हैं। अब लाड़ली बहनों के साथ उज्ज्वला योजना की लाभर्थियों को रसोई गैस सिलेण्डर केवल ₹450 में मिलेगा। सीएम शिवराज शुक्रवार को टीकमगढ़ से इस सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद वीडियो जारी करके योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां साझा की हैं। साथ ही 450 रुपए में सिलेण्डर पाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो जारी करके बताई है।
सीएम ने कहा मेरी प्यारी लाड़ली बहनों प्रणाम आपको याद होगा 27 तारीख को हमने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया था तब मैंने कहा था, कि रसोई गैस का सिलेण्डर आपको 450 रुपए में दिया जाएगा। बाद में इस योजना को सीएम ने परमानेंट करने की बात भी की थी।
सीएम शिवराज का कहना है, कि सभी उज्जवला योजना की लाभार्थी और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनें जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन हो इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर पंजीयन कर सकती है। ये पंजीयन उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां पर लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ था।
राज्य सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों और सभी जिलों के कलेक्टरों समेत संबंधित विभागों को आदेश दिए कि 1 सितंबर 2023 से 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएं।
योजना के तहत महीने में अधिकतम एक सिलेंडर ही इस राशि में मिलेगा। इसके लिए महिला उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। इसके बाद 450 रुपए सिलेंडर के हिसाब से बाकी की राशि उपभोक्ता बहनों के बैंक खाते में अनुदान के तौर पर डाल दी जाएगी।
450 रुपए में सिलेंडर से जुड़ी जरूरी जानकारी-
उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दर्ज हैं। उनके नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन हो।
सिलेंडर आने पर लाड़ली बहना को पहले पूरी कीमत देनी होगी। बाद में गैस कनेक्शन से लिंक बैंक खाते में राशि लौटाई जाएगी।
उज्ज्वला योजना में नाम न होने पर अगर लाड़ली बहना योजना में नाम दर्ज हैतो भी 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, क्योंकि राज्य सरकार ने दोनों योजना में पंजीकृत महिलाओं के लिए यह व्यवस्था की है।
लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर और समग्र आइडी देनी होगी।
योजना के अनुसार, महीने में एक ही सिलेंडर अधिकतम दिया जाएगा। उसी महीने उससे अधिक लेने पर पूरी कीमत चुकानी होगी।
सीएम ने अंत में कहा, कि आओ मेरी लाड़ली बहनों इस योजना का लाभ उठाओ और अपने जीवन को और भी कुशियों से भर दो।