प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव की ख़बरों के बीच दोनों नेताओं की रविवार रात को भोपाल में मुलाक़ात हुई। कमलनाथ के श्यामाला हिल्स स्थित बंगले पर क़रीब डेढ़ घंटे तक यह मुलाक़ात चलने की खबर है। इसके बाद दोनों नेता टिकट वितरण के बाद रूठे नेताओं को मनाने में जुट गए हैं।
इसके तहत ही धार के पूर्व कांग्रेस सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। कमलनाथ से चर्चा के बाद राजूखेड़ी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
।
वहीं शुजालपुर विधानसभा में बाग़ी के रूप में नामांकन दाख़िल करने वाले जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बंटी बना को दिग्विजय सिंह ने भोपाल बुलाकर कॉंग्रेस के पक्ष में मना लिया है। बताया जा रहा है कि आज दिग्विजय सिंह दतिया जा रहे हैं और वहॉं राजेंद्र भारती के नामांकन में शामिल होकर अवधेश नायक से भी मुलाक़ात करेंगे।
बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मुलाक़ात के दौरान करीब दर्जन से ज़्यादा बाग़ी नेताओं को फ़ोन लगाकर बातचीत की गई है। इनमें इंदौर महू से बाग़ी प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे अंतर सिंह दरबार भी शामिल है। आज इंदौर प्रवास के दौरान कमलनाथ उनसे चर्चा भी करेंगे।