MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में रिगनोद पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त कर लिया है. अवैध शराब की बिक्री की शिकायत धार एसपी को कई दिनों से मिल रही थी. जिसके चलते एसपी के निर्देश के बाद रिंगनोद पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला धार जिले के राजगढ़ कुक्षी रोड के पास का है. जहां एसपी के निर्देश पर रिगनोद पुलिस ने रात में गस्त चेकिंग के दौरान एक टाटा कम्पनी आयसर को रोका और तलाशी ली. जिसमें पता चला कि लाल सुनहरे कलर के काटून बॉक्स में अवैध शराब छुपी हुई हैं.
बता दें कि पुलिस टीम को जांच के दौरान 790 पेटी माउंट और 6,000 सुपर स्ट्राग कम्पनी की बीयर मिली है. जिसकी कीमत तकरीबन 22 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. फ़िलहाल, इस पूरे मामले में जांच पड़ताल भी शुरू हो गई हैं.
पुलिस की मानें तो आयसर के कीलिनर विरज पिता मगन मुवेल उम्र 27 निवासी ग्राम खण्डाला गमीर थाना उदयगढ़, जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. जबकि, आयसर ड्राइवर खुमानसिंह पिता किशन दरकली जिला आलीराजपुर मौके से फरार हो गया.