भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने विधानसभा आम चुनावों में ब्लेक मनी के उपयोग को रोकने के लिये तीन विभागों गृह, विमानन एवं वाणिज्यिक कर को तैनात किया है। इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी दी गई है।
दरअसल, केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने चुनाव में ब्लेक मनी के उपयोग की प्रवृत्ति को रोकने के लिये मप्र सरकार से कहा है और इसके लिये गाईडलाईन भी जारी की है। गृह एवं वाणिज्यक कर विभाग सडक़ों पर चैकिंग के जरिये यह कार्यवाही कर रहें हैं, जबकि विमानन विभाग प्रदेश में आने वाले निजी हेलीकाप्टर एवं वायुयानों की चैकिंग जिला कलेक्टरों के माध्यम से करवा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक लगभग 350 करोड रुपए मध्य प्रदेश में सघन चेकिंग के दौरान नगदी के रूप में जप्त किए गए हैं।